Loading
Loading
Millet in Hindi- आजकल सेहत एक बेहद ज़रूरी मुद्दा बन चुका है, और होना भी चाहिए क्योंकि आजकल हमारे खाने-पीने और वातावरण में काफ़ी कमियाँ हैं जिनसे हमारी सेहत पे गहरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में ये ज़रूरी है ये कि हम अपने आहार में ऐसी चीज़ों का सेवन करें जिनसे हम रोग मुक्त रह सकें और जिनमें पोषण की मात्रा अधिक हो। इस कमी को पूरा करने के लिए भारत में 'मिलेट्स' नाम की फ़सल होती है जिसमें भरपूर पोषण होता है और जिसको खाने के अनेक फायदे हैं।
एक प्रकार के अनाज को मिलेट्स कहते हैं जैसे कि ज्वार, बाजरा, रागी, कोरा, झंगोरा, बैरी, कंगनी, कोदो, चेना, जौ, समा, आदि, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है। अन्य अनाज जैसे कि गेहूँ और चावल के मुक़ाबले इनमें ज़्यादा पोषण होता है। मिलेट्स को दूसरे शब्दों में मोटा दाना और छोटा दाना भी कहा जाता है, जो इसके दो प्रकार हैं।
मिलेट्स को "सुपर फ़ूड्स" के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसको खाने से अनेक शारीरिक फायदे होते हैं। इसमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, विटामिन बी-6, आदि पाया जाता है। इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है एवं मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है। इस अनाज की फ़सलें बहुत आसानी से तैयार हो जाती हैं और इसके अवशेष को पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
मिलेट्स के कुछ प्रकार नीचे दी गई सूची में हैं:
वैसे तो मिलेट्स खाने के अनेक फायदे हैं क्योंकि ये एक पौष्टिक आहार है पर कुछ फायदों की सूची यहाँ दी गई है:
मिलेट्स के इस्तेमाल से कई प्रकार के भारतीय व्यंजन बनाए जा सकते हैं और इनकी निम्नलिखित सूची कुछ इस प्रकार है:
वर्ष 2023 को खाद्य और कृषि संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज पर्व घोषित किया गया है। इसका प्रमुख कारण है मिलेट्स के पौष्टिक तत्व जैसे प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट्स, आदि। इसके अलावा ये ग्लूटेन फ्री होते हैं और किसी भी प्रकार की जलवायु में उगाए जा सकते हैं। इस अनाज को उगाने के लिए पारंपरिक कृषि विधि का उपयोग किया जाता है। इन सभी कारणों की वजह से मिलेट्स को एक महत्वपूर्ण अनाज की श्रेणी में रखा गया है। भारत में मिलेट्स की उत्पादन दोनों बड़े स्तर पे की जाती है और ये विश्व में 20% मिलेट्स उत्पादन का हिस्सेदार है।
पर हाल ही में इसकी उत्पादन और सेवन में काफी कमी देखी गई है। ज्वार, रागी सहित कई मोटे अनाजों में पिछले एक दशक में भारी गिरावट आई है। इसके सेवन में कमी का कारण है इसके बारे में पर्याप्त जागरूकता ना होना और इसका मूल्य दूसरे अनाजों की तुलना में ज्यादा होना
मोटे अनाज के गुणों की चर्चा और जागरूकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी की गई है। उन्होंने इसके गुणों पर विश्लेषण करते वक्त बताया कि कैसे मोटे अनाज का सेवन डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से बचने में सहायता करता है। इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया कि मिलेट्स का प्रयोग विश्व में चल रही भुखमरी को कम करने में किया जा सकता है। मिलेट्स (Millets) के गुणों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए उन्होंने ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायिका की मदद से ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ नाम का गीत तैयार किया।
वैसे तो मिलेट्स खाने के फायदे ज्यादा हैं पर कुछ लोगों के लिए ये नुकसानदायक भी हो सकता है। मिलेट्स में कुछ ऐसे तत्व भी होते हैं जिसे पचाने में किसी व्यक्ति को परेशानी हो सकती है और एलर्जी होने का खतरा भी हो सकता है। कुछ पदार्थ जो मिलेट्स में होते हैं वो दूसरे पौष्टिक खाद्य पदार्थ को शरीर में पचने से रोक सकते हैं। इसके चलते यह आवश्यक है कि आप हर कुछ समय में अपना चेकअप कराएं ताकि ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। और यदि आपको मिलेट्स के सेवन से कोई Allergy (एलर्जी) या अन्य परेशानी हो तो उसके लिए तुरंत एक चिकित्सक से बात करें या Food Intolerance Test (फूड इंटॉलरेंस टेस्ट) करवाएं।
Read More: What is Food Intolerance - Its Causes, Symptoms, Impact and Diagnosis
निष्कर्ष (Conclusion)
स्वास्थ्य सबसे पहले है और यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं तो कुछ ठीक नहीं। इस बात को न केवल समझना ज़रूरी है, बल्कि इसका पालन करना भी आवश्यक है। स्वास्थ्य को ठीक रखने के कई तरीके हैं और उनमें से एक है पौष्टिक आहार खाना। उन पौष्टिक आहारों में से एक प्रकार है मिलेट्स जैसे कि बाजरा, ज्वार, रागी, कोदो, आदि।
मिलेट्स में भरपूर मात्रा से प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, और विटामिन्स होते हैं जो कि मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक है। मिलेट्स का नियमित रूप से सेवन आपको कई बीमारियों से बचा सकता है जैसे डायबिटीज़, किडनी रोग, दिल का रोग, लिवर का रोग, कैंसर, अस्थमा, थायरॉयड, आदि। मिलेट्स में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भी होती है जो आपकी त्वचा को जवान रखने और शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त ये शरीर को एसिडिटी जैसी परेशानी से भी बचाता है। इसलिए ये ज़रूरी है कि आप अपने आहार में मिलेट्स को शामिल करें, इससे बनने वाले अलग-अलग व्यंजनों का आनंद उठाएं और सेहत अच्छी रखें।